24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच युवकों को पीटकर किया घायल

नवादा न्यूज : क्रिकेट खेलने के दौरान वाइड बॉल को लेकर विवाद उत्पन

नवादा न्यूज : क्रिकेट खेलने के दौरान वाइड बॉल को लेकर विवाद उत्पन

नीचे टोले के लोगों ने समझौता छोड़ महिलाओं के साथ भी की मारपीट, प्राथमिकी दर्ज

प्रतिनिधि, रजौली.

स्थानीय थाना क्षेत्र की जोगियामारण पंचायत के हरैयाकोला गांव में बीते मंगलवार की शाम को दो टोलों के युवकों में क्रिकेट खेलने के दौरान वाइड बॉल को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पांच युवकों को मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान तीन लोगों के सिर फूट गये. घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ. गजेंद्र कुमार ने बताया कि घायलों में हरैयाकोला निवासी गणेश मांझी के पुत्र विशाल कुमार के शरीर में चोट है. सनोज मांझी के पुत्र गौतम कुमार का सिर फटा है. जैकी कुमार के मुंह और शरीर के अन्य हिस्सों में चोट है. महेंद्र मांझी के पुत्र नीतीश कुमार का सिर फटा है व मनोज मांझी के पुत्र धर्मेंद्र कुमार का सिर फटा हुआ है.

चिकित्सक ने बताया कि सभी घायलों का इलाज कर उन्हें जरूरी दवाइयां दी गयी हैं. वहीं, अस्पताल परिसर में मौजूद घायल युवक विशाल कुमार ने बताया कि हरैयाकोला गांव के एक मैदान में नीचे टोले और ऊपर टोले के युवक क्रिकेट खेल रहे थे. इसी बीच वाइड बॉल को लेकर उत्पन्न विवाद में नीचे टोले के गोलू कुमार, कौशल कुमार, प्रियांशु कुमार, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, गुड्डू कुमार, सोनू कुमार, आकाश कुमार, रवि कुमार, मंटू कुमार, प्रिंस कुमार, नीतीश कुमार, कौशल कुमार, विपिन कुमार, चुन्नू कुमार समेत लगभग 20 लोगों ने बैट, विकेट और पास में रहे ईंट-पत्थर से हमलोगों के साथ मारपीट की.

इस दौरान ऊपरी टोले के कुल पांच लोग घायल हो गये. वहीं, अस्पताल परिसर में मौजूद विजय मांझी की पत्नी कमला देवी ने बताया कि हमलोगों को जब झगड़े की सूचना मिली, तो अपने लोगों को समेटकर मुहल्ले की तरफ आ रही थी. इसी बीच बदमाशों ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए मारपीट की. गोरी देवी ने बताया कि नीचे टोले के लोगों ने हमारी युवतियों के साथ भी अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की है. साथ ही बताया कि मारपीट की घटना को लेकर डायल 112 की टीम को भी बुलाया गया था. पीड़ित परिजनों ने बताया कि मारपीट व अभद्र व्यवहार को लेकर थाने को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायेंगी.

क्या कहते हैं पुलिस पदाधिकारी

– इस बाबत थाना प्रभारी सह अपर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि मारपीट को लेकर पीड़ित पक्ष से लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के आलोक में 16 नामजद लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस अग्रेतर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel