नवादा कार्यालय.साइबर पुलिस ने जिले में विभिन्न फाइनेंस कंपनियों से लोन दिलाने के नाम पर ठगी करनेवाले दो साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. वहीं, ठगी में उपयोग किये गये पांच मोबाइल भी जब्त किये गये हैं. जानकारी के अनुसार, प्रतिबिंब मोबाइल पोर्टल के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के कुरमा गांव से दो साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान कुरमा गांव निवासी अशोक कुमार के बेटे आकाश कुमार व ब्रह्देव शर्मा के बेटे सोनू कुमार के रूप में हुई है. साइबर पुलिस उपाधीक्षक प्रिया ज्योति ने बताया कि प्रतिबिंब मोबाइल पोर्टल के आधार पर एसपी को निर्देश पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक एसआइटी गठित कर छापेमारी की गयी. इस दौरान नगर थाना क्षेत्र के कुरमा गांव से दो साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी ने फेसबुक व विभिन्न सोशल मीडिया पर एड देकर वीएम आइसीआइसी के नाम पर लोन क्रेडिट का मैसेज देकर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बनाते थे. मौके से साइबर ठगी में उपयोग करने वाले पांच मोबाइल जब्त किये गये हैं. साइबर पुलिस उपाधीक्षक ने बताया है कि बीएनएस की विभिन्न धाराओं व आइटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. गौरतलब है कि जिले में साइबर ठगी के मामले में काफी अव्वल है. इसमें वारिसलीगंज, पकरीबरावां व शाहपुर, काशीचक इलाके साइबर अपराधियों का गढ़ बना हुआ है. लेकिन, धीरे धीरे साइबर अपराधियों पूरे जिले में अपना पैर पसार रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है