14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाषा कौशल, पढ़ना-लिखना, संख्या ज्ञान के लिए पद्धतियों का प्रयोग करना आवश्यक

NAWADA NEWS.जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार से कक्षा तीन से पांच के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. एससीइआरटी की ओर से विकसित नवीनतम मॉड्यूल के आधार पर यह आयोजित किया जा रहा है.

डायट में शुरू किया गया प्रशिक्षण, पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण में दी जायेगी जानकारी प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में सोमवार से कक्षा तीन से पांच के शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. एससीइआरटी की ओर से विकसित नवीनतम मॉड्यूल के आधार पर यह आयोजित किया जा रहा है. जिसमें भाषा, गणित और पर्यावरण अध्ययन के शिक्षण–अधिगम प्रक्रियाओं में सुधार के लिए शिक्षक दक्षता विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित है. व्याख्याता राकेश कुमार ने प्रशिक्षण के महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला. प्रशिक्षण के प्रथम दिन प्रशिक्षण की आवश्यकता, कक्षा में पठन समझ विकसित करने की रणनीतियों व चेतना सत्र के आयोजन पर विस्तृत चर्चा की गयी. प्रशिक्षण की समय-सारणी में यह स्पष्ट बताया गया कि एफएलएन लक्ष्यों के अनुरूप विद्यार्थियों की भाषा कौशल, पढ़ना-लिखना, संख्या ज्ञान और तर्क क्षमता विकसित करने के लिए शिक्षक को विषय आधारित सक्रिय पद्धतियों का प्रयोग करना आवश्यक है. इसी क्रम में प्रशिक्षुओं को वर्तमान अधिगम स्तर की स्थिति से अवगत कराया गया, जिससे यह समझ मिल सके कि कक्षा-कक्ष में पठन और गणित सिखाने के प्रभावी उपायों को लागू करना क्यों जरूरी है. प्रशिक्षण के दौरान भाषा शिक्षण की चार-खंडीय रूपरेखा (सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना) की विस्तृत गतिविधियां, हिंदी गद्य-पद्य शिक्षण की पद्धतियां,और लेखन कौशल सुधारने की तकनीकों का अभ्यास कराया जायेगा. गणित प्रशिक्षण में ठोस से अमूर्त की ओर सीखने की रणनीति, संख्याओं का अध्यापन, मापन, पैटर्न, डेटा हैंडलिंग व मूल्यांकन विधियों पर व्यावहारिक अभ्यास किया जायेगा. इसके साथ ही दीक्षा, इ-लॉट्स, गूगल फ्रॉम्स, एमएव वर्ड एक्सल व पावर प्वाइंट जैसे डिजिटल उपकरणों के उपयोग पर भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि शिक्षक आइसीटी आधारित शिक्षण में दक्ष हो सकें. प्रशिक्षण में प्रत्येक शिक्षक को अभ्यास प्रस्तुतिकरण का अवसर दिया जायेगा और उनके प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन भी सुनिश्चित किया गया है. प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में डेली फीडबैक, पोस्ट टेस्ट और विदाई सत्र का आयोजन होगा. प्रभारी प्राचार्य ने कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल स्कूल कक्षाओं में सीखने का वातावरण बेहतर बनायेगा, बल्कि निपुण बिहार के लक्ष्यों की प्राप्ति में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. डायट नवादा की ओर से आयोजित यह पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिक्षकों के पेशेवर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण को बढ़ावा देने में सहायक सिद्ध होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel