प्रतिनिधि, रजौली
रजौली थाना क्षेत्र के बजवातरी गांव में जमीन समतल करने को लेकर हुए विवाद में सात जुलाई 2025 को जेसीबी चालक की बेरहमी से पिटाई की गयी थी. लेकिन, प्राथमिकी 20 अगस्त को दर्ज की गयी. मननपुर गांव के रहने वाले जेसीबी चालक मिथलेश कुमार राम ने बताया कि वह बजवातरी गांव में जमीन समतल कर रहा था. उसी दौरान, जितेंद्र यादव उर्फ मदन यादव वहां पहुंचा और उसने काम करने की अनुमति के बारे में पूछा. जब मिथलेश ने बताया कि वह यह काम जितेंद्र के भाई दिनेश यादव के कहने पर कर रहे हैं, तो जितेंद्र भड़क गये और जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडों और लात-घूसों से पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये. मिथलेश ने बताया कि आरोपित ने जेसीबी मशीन का शीशा भी तोड़ दिया, उसे बंधक बनाया और उसकी जेब से 5000 रुपये भी निकाल लिये. घबराए चालक ने तुरंत पुलिस इमरजेंसी सेवा 112 पर कॉल किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने उनकी जान बचायी. इसके बाद, मामले को निपटारे के लिए गांव में पंचायती भी हुई, लेकिन आरोपित ने पंचों की बात मानने से इनकार कर दिया. तब जाकर पीड़ित ने 20 अगस्त को रजौली थाने में इस संबंध में आवेदन दिया. रजौली थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

