16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वहन जांच में 1.75 लाख रुपये वसूला जुर्माना

40 वाहन चालकों पर बाइपास में कार्रवाई, करीब एक लाख की वसूली

40 वाहन चालकों पर बाइपास में कार्रवाई, करीब एक लाख की वसूली

प्रभात खबर में खबर प्रकाशित होने के बाद एक्शन में आया पुलिस प्रशासन

प्रतिनिधि, नवादा नगर. प्रभात खबर में मंगलवार को प्रकाशित खबर “एनएच-20 बाइपास पर खड़े अवैध वाहनों से बढ़ रहा हादसों का खतरा” का बड़ा असर हुआ है. रिपोर्ट छपने के कुछ घंटे बाद ही यातायात पुलिस हरकत में आ गयी और केंदुआ बाइपास से लेकर सद्भावना चौक तक व्यापक अभियान चलाकर अवैध रूप से खड़े वाहनों पर सख्त कार्रवाई की गयी. यातायात थानाध्यक्ष विद्या शंकर कुमार, अपर थाना अध्यक्ष निवास कुमार और पुलिस अवर निरीक्षक शिवाजी पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. हाइवे एनएच-20 के किनारे अवैध रूप से खड़े करीब 40 वाहनों से लगभग एक लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. अधिकारियों ने वाहन चालकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अब रोड किनारे वाहन खड़ा मिला, तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों के कारण बाइपास पर लगातार दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. प्रभात खबर की रिपोर्ट के बाद समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियान चलाया गया.

शहर के विभिन्न इलाकों में वाहन जांच

बाइपास के अलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी यातायात पुलिस ने दिनभर सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इसमें नो पार्किंग से 41,000 रुपये, नो इंट्री उल्लंघन में 58,000 रुपये, इंश्योरेंस फेल वाहनों से 6,000 रुपये, रॉन्ग साइड ड्राइविंग से 4,000 रुपये, यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 66,000 रुपये जुर्माना वसूला गया. इन सबको मिलाकर मंगलवार को कुल 1,75,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इसके अलावा 121 वाहनों पर नोटिस भी जारी किया गया है.

प्रभात खबर की प्रभावी रिपोर्टिंग

एनएच-20 बाइपास पर दिनोंदिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर प्रभात खबर ने मंगलवार के अंक में स्थिति की गंभीरता उजागर की थी. खबर में बताया गया था कि सड़क किनारे खड़े ट्रक और बड़े वाहन रात में स्पष्ट नहीं दिखते, जिससे हादसे की संभावना बढ़ जाती है. रिपोर्ट प्रकाशित होते ही यातायात पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की. स्थानीय लोगों और नियमित यात्रियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया की सकारात्मक रिपोर्टिंग से प्रशासन की कार्यप्रणाली में तेजी आती है और जनता को सीधा लाभ मिलता है. यातायात पुलिस ने कहा है कि आगे भी बाइपास और शहर दोनों जगहों पर ऐसे अभियान लगातार चलाये जायेंगे. इससे सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लग सके और यातायात व्यवस्था बेहतर बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel