महिला और उसके परिवार से मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का आरोप प्रतिनिधि, रजौली थाना क्षेत्र के एक गांव में दुर्गा पूजा विसर्जन के बाद डीजे पर अश्लील गाना बजाने का विरोध करने पर नशे में धुत युवक ने घर की महिलाओं और उनके परिवार के साथ मारपीट और छेड़छाड़ की. इतना ही नहीं आरोपित ने घर में घुसने की कोशिश की और पीड़ित के बेटे को गोली मारने की धमकी दी. यह घटना रजौली थाना क्षेत्र के करिगांव में गुरुवार की शाम सात बजे घटी. पीड़िता बेबी देवी ने रजौली एसएचओ को दिए अपने लिखित आवेदन में बताया कि वह अपनी गोतनी निभा देवी और सास बसंती देवी के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थीं. उसी वक्त गांव निवासी उमेश राय के पुत्र विवेक कुमार राय उर्फ कारा जो दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के बाद डीजे बॉक्स को उनके घर के पास लाकर अश्लील गाने बजाने लगा. पीड़िता ने बताया कि इसी बीच जब उनके मोबाइल पर कॉल आया और वह बात करने लगीं, तो नशे में धुत विवेक कुमार राय ने संदेह के आधार पर उन पर प्रशासन को फोन करने का आरोप लगाया. इसके बाद उसने पीड़िता और उनके परिवार के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इतना हीं नहीं आरोपित ने घर में घुसने की भी कोशिश की और पीड़िता की गोतनी के साथ भी छोड़छाड़ और मारपीट की. पीड़िता के अनुसार जब परिवार ने विरोध किया, तो विवेक कुमार राय उर्फ कारा ने उनके बेटे को गोली से मारने की धमकी दी. इस संबंध में एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

