रामनवमी जुलूस में जय श्रीराम के जयकारे से गुंजायमान रहा कौआकोल
प्रतिनिधि, कौआकोल.
प्रखंड क्षेत्र में बजरंग दल सहित विभिन्न हिंदू संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में बुधवार को रामनवमी की भव्य शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी, जिसमें गाजे-बाजे के साथ हजारों राम भक्तों ने भाग लिया एवं तपती धूप में जय श्रीराम के नारे लगाते चल रहे थे. प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और चौकसी के बीच शांति व सौहार्द के माहौल में शोभायात्रा का आयोजन किया गया है. भव्य रथ पर सवार भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण तथा हनुमान की झांकी लोगों को आकर्षित कर रही थी. शोभायात्रा की शुरुआत थाना क्षेत्र के जोरावरडीह गांव से आरंभ हुई, जहां श्रद्धालुओं ने भगवान प्रभु श्रीराम, माता सीता, भैया लक्ष्मण और भक्त हनुमान को चंदन लगाकर एवं आरती उतारकर शोभायात्रा की शुरुआत की. इसके बाद शोभायात्रा जोगाचक, कौआकोल बाजार, दुर्गा मंडप से रानीबाजार सूर्य मंदिर तक पहुंची. वहां से बीझो पक्की सड़क होते हुए गायत्री मंदिर के पास पहुंचकर समाप्त हुई, जहां राम भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शामिल युवक भगवा पताका व तिरंगा झंडा लहराते चल रहे थे. उत्साही राम भक्त जय श्रीराम, भारत माता की जय, बंदे मातरम् आदि नारे लगा रहे थे. वहीं, शोभायात्रा के दौरान निकाली गयी झांकी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी.बाजार की सभी दुकानें रहीं बंद
शोभायात्रा को लेकर कौआकोल बाजार की सभी दुकानें बंद रहीं और बाजार को भगवा पताखों से पाट दिया गया. संवेदनशील इलाकों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के साथ रैफ व एसटीएफ के जवानों के साथ भारी संख्या में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे. शोभायात्रा के दौरान रास्ते में जगह-जगह पर विभिन्न समाजसेवियों व ग्रामीणों द्वारा शीतल पेय जल, नींबू पानी, हलवा, कोल्ड ड्रिंक्स, लस्सी आदि की भी व्यवस्था की गयी थी. जोगाचक व ब्लॉक गेट के पास स्टॉल लगाकर निःशुल्क पानी बोतल, लस्सी व कोल्ड ड्रिंक्स का वितरण किया गया, जबकि स्थानीय राजद विधायक मो कामरान ने भी सद्भाव का परिचय देते हुए अपने हाथों से कौआकोल बाजार में पानी बोतल का वितरण श्रद्धालुओं के बीच किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

