पकरीबरावां.
बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर सोमवार को पकरीबरावां-नवादा पथ को मेघीपुर गांव के पास जाम किया गया. लोगों ने बताया कि पांच दिनों से बिजली नहीं है. बिजली के नहीं रहने से भारी परेशानी हो रही है. बताया गया कि आंधी के दिन से ही बिजली नहीं है. बिजली के नहीं रहने से पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है. गौरतलब है कि गुरुवार को आयी तेज आंधी से कई पोल गिर गये हैं. बताया गया कि बिजली के 14 पोल गिर गये हैं. इससे बिजली आपूर्ति नहीं हो रही है. इधर, सड़क जाम की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार जामस्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली. उन्होंने विभाग के सहायक अभियंता से बात की. थानाध्यक्ष ने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को समाप्त कराया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है