21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वतंत्र, सुरक्षित और पारदर्शी मतदान का करें इंतजाम

चुनावी तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम ने की बैठक

हिसुआ. गुरुवार को हिसुआ प्रखंड कार्यालय सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रवि प्रकाश ने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखें तथा आचार संहिता के पालन को सुनिश्चित करें. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का भय या दबाव का माहौल नहीं बनना चाहिए, ताकि मतदाता स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. सुरक्षा व्यवस्था, मतदान केंद्रों की तैयारियों, संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील बूथों की निगरानी, वाहनों की व्यवस्था तथा मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण से संबंधित विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की व फीडबैक लिया. डीएम ने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ को अपने-अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैंप, बिजली, पानी, रोशनी, शेड और शौचालय जैसी आवश्यक न्यूनतम सुविधाएं हर हाल में उपलब्ध हों. निर्वाचन पदाधिकारी ने विशेष रूप से वेबकास्टिंग संचालन के लिए बिजली के सॉकेट की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा. सभी सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने आवंटित मतदान केंद्रों का स्वयं निरीक्षण कर इंटरनेट कनेक्टिविटी की जांच करें. यदि किसी केंद्र पर नेटवर्क की समस्या पायी जाती है, तो उसकी सूचना शीघ्र उपलब्ध करायी जाये, ताकि जिला स्तर पर नेटवर्क प्रदताओं के साथ समन्वय कर उस क्षेत्र में नेटवर्क सुविधा को बेहतर किया जा सके. प्रत्येक थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में चिह्नित संवेदनशील एवं अति-संवेदनशील व्यक्तियों से निर्धारित प्रपत्र भरवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया साथ ही बॉन्ड डाउन की प्रक्रिया को भी हर हाल में पूर्ण किया जाये, ताकि निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो. नोडल पदाधिकारी, वाहन कोषांग द्वारा गाड़ियों की उपलब्धता की समीक्षा की गयी. समीक्षा के क्रम में उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य में उपयोग के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों की व्यवस्था की जा रही है. पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिये कि चुनाव के दौरान शराब की अवैध बिक्री एवं भंडारण पर सख्त कार्रवाई करते हुए नियमित छापेमारी अभियान चलाएं. इसके साथ ही उन्होंने अवैध हथियारों की बरामदगी (आर्म्स रिकवरी) और ज्यादा से ज्यादा बॉन्ड डाउन करने का निर्देश दिया ताकि चुनावी माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण रहे. डीएम और एसपी ने इंटर विद्यालय स्थित डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिये. बैठक में निर्वाची पदाधिकारी, हिसुआ सह अपर समाहर्ता अनिल कुमार तिवारी, जिला परिवहन पदाधिकारी नवीन पांडेय, डीईओ दीपक कुमार, बीडीओ देवानंद कुमार सिंह, सीओ डॉ सुमन सौरभ, बीसीओ मुकुल कुमार शर्मा, बीईओ सह बीसीओ अमरजीत कुमार सहित विधान सभा के सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष, सेक्टर पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel