13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोगी कल्याण समिति की बैठक में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने पर जोर

NAWADA NEWS.रोगी कल्याण समिति सदर अस्पताल नवादा के शासी निकाय की बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी. बैठक में समिति से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गयी व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता को और सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये.

60 साल से अधिक उम्र की ममता को हटाया जायेगा, जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में की गयी बैठक

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय

रोगी कल्याण समिति सदर अस्पताल नवादा के शासी निकाय की बैठक डीएम रवि प्रकाश की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभाकक्ष में की गयी. बैठक में समिति से जुड़े विभिन्न एजेंडों पर विस्तृत चर्चा की गयी व स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पारदर्शिता को और सुदृढ़ बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक के दौरान डीपीएम स्वास्थ्य अमित कुमार ने जानकारी दी कि रोगी कल्याण समिति का गठन मूल रूप से इस उद्देश्य से किया गया है कि आम जनता को बिना किसी आर्थिक कठिनाई के उच्च गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध स्वास्थ्य सेवाओं की सहज उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके. साथ ही, अस्पताल प्रशासन व प्रबंधन को मरीजों के प्रति अधिक उत्तरदायी और जवाबदेह बनाया जा सके. समिति की संरचना पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि इसके अध्यक्ष जिला पदाधिकारी व उपाध्यक्ष उप विकास आयुक्त होते हैं. सदस्य के रूप में सिविल सर्जन, अधीक्षक या उपाधीक्षक, शहरी निकायों से नामित पार्षद या जिला परिषद सदस्य और स्वास्थ्य विभाग से नामित आठ सामाजिक कार्यकर्ता शामिल किये जाते हैं. इनमें कम से कम दो महिलाएं और एक एससी- एसटी वर्ग का सदस्य अनिवार्य रूप से होता है.

60 वर्ष से अधिक आयु के ममता कार्यकर्ताओं को सेवामुक्त किया जायेगा

बैठक में एजेंडावार चर्चा के क्रम में डीपीएम स्वास्थ्य ने बताया कि सदर अस्पताल में इलेक्ट्रिशियन व प्लंबर की कमी के कारण बार-बार समस्याएं उत्पन्न होती हैं. इस पर समिति ने निर्णय लिया कि श्रम विभाग से निर्धारित दर पर दैनिक मजदूरी पर इलेक्ट्रिशियन व प्लंबर की नियुक्ति के लिए सूचना प्रकाशित कर कार्रवाई की जायेगी. इसी प्रकार ममता कार्यकर्ताओं की सेवा अवधि पर विचार करते हुए समिति ने निर्णय लिया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के ममता कार्यकर्ताओं को सेवामुक्त कर उनकी जगह नये ममता की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. बैठक में पेयजल व्यवस्था पर भी चर्चा की गयी. बताया गया कि सदर अस्पताल परिसर में लगे दो चापाकलों में से एक खराब है. समिति ने निर्देश दिया कि खराब चापाकल को तुरंत दुरुस्त कराया जाए, और आवश्यकता पड़ने पर नगर परिषद के माध्यम से नये चापाकल की स्थापना करायी जाए.

स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बनी रणनीति

इसके अतिरिक्त बैठक में अस्पतालों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति व सुधार की आवश्यकता, मरीजों को निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण दवा व उपचार उपलब्ध कराने की व्यवस्था, आपातकालीन परिस्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं की तत्परता, अस्पताल प्रशासन और कर्मियों की जवाबदेही, पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उपाय व सामाजिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से स्वास्थ्य सेवाओं को जन-जन तक पहुंचाने की रणनीति जैसे विषयों पर भी गहन विचार-विमर्श किया गया. समिति ने निर्णय लिया कि पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर एक शेड का निर्माण कराया जायेगा. साथ ही शव रखने के लिए उपलब्ध डीप फ्रीजर के शेड व स्थल की मरम्मत भी करायी जायेगी. समिति ने यह भी तय किया कि समिति के कार्यों और निर्णयों की नियमित मॉनिटरिंग की जायेगी, ताकि जिला स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार सुनिश्चित हो सके. बैठक में डीडीसी प्रियंका रानी, जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा देवी, मुख्य पार्षद नगर परिषद पिंकी कुमारी, सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार चौधरी, नगर निकाय प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्यगण व रोगी कल्याण समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel