25 से 27 सितंबर तक लगेगा कैंप प्रतिनिधि, नवादा नगर. सेवा पखवारे के तहत नवादा जिले में 25 से 27 सितंबर तक उपभोक्ता शिकायत निवारण के लिए विशेष बिजली कैंप का आयोजन किया गया. यह कैंप सभी प्रखंड स्तरों के साथ-साथ विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल व प्रमंडल कार्यालयों में लगाया गया. जिला प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस तीन दिवसीय शिविर में कुल 208 उपभोक्ता आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 130 आवेदनों का समाधान मौके पर कर दिया गया. शेष आवेदनों पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. कैंप के दौरान उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना की जानकारी दी गयी, जिसके अंतर्गत घरेलू श्रेणी के उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट बिजली निःशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है. लाभुकों को योजना का सीधा लाभ लेने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने आम उपभोक्ताओं को साइबर ठगी से बचाव और प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की विस्तृत जानकारी भी दी. योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए जिलेभर में माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया गया. विभिन्न प्रखंडों के टोले-मुहल्लों में जाकर भी इस योजना से जुड़े लाभ एवं पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी गयी. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार भारती ने कहा कि इस प्रकार के शिविर उपभोक्ताओं की समस्याओं के शीघ्र समाधान और सरकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध हो रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

