सचिव पद पर योगेंद्र कुमार ने 377 मत पाकर जीत हासिल की
प्रतिनिधि, नवादा नगर
गहमा-गहमी और उत्साह के बीच जिला दवा विक्रेता संघ का चुनाव संपन्न हुआ. सुबह से ही मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला और मतदान केंद्र पर भीड़ जुटने लगी. कुल 733 मत पड़े, जिसमें कई पदों पर कड़ा मुकाबला देखने को मिला. अध्यक्ष पद के लिए सबसे रोचक मुकाबला हुआ. इसमें राजन कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी रूपलता देवी को हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया. मतगणना के बाद राजन कुमार को 349 मत मिले, जबकि रूपलता देवी को 285 मत प्राप्त हुए. इस मुकाबले में 99 मत रद्द हो गये. सचिव पद पर भी कड़ा संघर्ष हुआ. योगेंद्र कुमार ने 377 मत पाकर जीत हासिल की, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी अंजु देवी को 335 मत मिले. कोषाध्यक्ष पद के लिए चुनाव में पंकज कुमार चौरसिया विजयी रहे. उन्हें 358 मत मिले, वहीं पुष्पा कुमारी को 312 और भोला प्रसाद को मात्र 21 मत पर संतोष करना पड़ा. संगठन सचिव के पद पर परवेज अख्तर ने 381 मत पाकर जीत दर्ज की. संयुक्त सचिव पद का मुकाबला भी दिलचस्प रहा, जिसमें मनोज कुमार मन्नू विजयी हुए. उन्हें 384 मत मिले, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी सुष्मिता को 324 मत प्राप्त हुए. उपाध्यक्ष पद पर सेवानंद सिंह ने 382 मत पाकर जीत दर्ज की, जबकि मीना देवी को 325 मतों पर संतोष करना पड़ा. चुनाव की पूरी प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई. पटना से आए पांच पर्यवेक्षक व शेखपुरा से आए पर्यवेक्षक अश्वकुमार ने बताया कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में पूरा कराया गया. इस चुनाव में जिस प्रकार का उत्साह और भागीदारी देखने को मिली, उससे स्पष्ट है कि दवा विक्रेता संघ में नये नेतृत्व को लेकर गहरी उम्मीदें और आकांक्षाएं हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

