नवादा न्यूज : अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सभी परिवारों को मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ
प्रतिनिधि, नवादा नगर.
शहर के अनुमंडल कार्यालय में मंगलवार को सदर एसडीओ अखिलेश कुमार ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में बताया गया कि दलित समुदाय के उत्थान के लिए सरकार की नयी योजना डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान को लेकर दलित वर्ग बाहुल्य इलाकों में पंचायत कर्मियों ने सर्वेक्षण कार्य शुरू किया है. इन लोगों की समस्याओं की सूची भी बनायी जायेगी. उसके बाद 19 अप्रैल से लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा. इस संदर्भ में एसडीओ ने बताया कि संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती पर 14 अप्रैल से भीम समग्र सेवा अभियान शुरू है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के सभी परिवारों तक सरकार की सभी लाभकारी योजनाओं को पहुंचाना है. उन्होंने बताया कि हर टोला, हर परिवार, हर सेवा कार्यक्रम के तहत अभियान में जिले के सभी महादलित, दलित टोलों को चिह्नित किया गया है.22 योजनाओं का दिया जायेगा लाभ
सभी लोगों को सरकार की 22 महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ सुनिश्चित करने के लिए पदाधिकारियों व कर्मियों की टीम की ओर से सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है. भीम समग्र सेवा अभियान के तहत सभी दलित परिवारों को राशन कार्ड, उज्ज्वला रसोई गैस, विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों का नामांकन, जन्म या मृत्यु प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, आयुष्मान कार्ड, इश्रम कार्ड, रोजगार कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता, बास भूमि बंदोबस्ती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, बुनियादी केंद्र योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वच्छ ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, लोहिया स्वच्छता योजना, बिजली कनेक्शन का लाभ देने के लिए शिविर 19 अप्रैल से शुरू किया जायेगा. यह शिविर हर बुधवार और शनिवार को लगाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है