21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘डॉग बाबू’ के बाद अब ‘डॉगेश बाबू’ ने मचाया बवाल! नवादा में कुत्ते की फोटो के साथ RTPS में आवेदन

Bihar News: बिहार के नालंदा में RTPS पोर्टल पर अजीबो-गरीब आवेदन सामने आया है. ‘डॉग बाबू’ के बाद अब ‘डॉगेश बाबू’ के नाम से एक कुत्ते की तस्वीर के साथ जाति प्रमाण पत्र के लिए निवास आवेदन किया गया है, जिससे अफसरों में हड़कंप मच गया.

Bihar News: बिहार के नवादा जिले के सिरदला अंचल कार्यालय से एक बार फिर सरकारी दस्तावेजों की गंभीरता को मज़ाक बनाने की कोशिश सामने आई है. इस बार मामला और अजीब है ‘डॉगेश बाबू’ नामक कुत्ते के नाम से ऑनलाइन निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दर्ज किया गया है. और हैरानी की बात यह है कि आवेदन के साथ पालतू कुत्ते की असली तस्वीर भी अपलोड की गई है.

पिता ‘डॉगेश के पापा’, मां ‘डोगेशा की मामी’!

29 जुलाई 2025 को किए गए आवेदन संख्या: BRCCO/2025/17886832) में न सिर्फ कुत्ते को ‘पुरुष’ दिखाया गया है, बल्कि उसके अभिभावकों के नाम भी कम अजीब नहीं है. आवेदन में ‘डॉगेश के पापा’ और ‘डोगेश की मम्मी’ लिखे गए हैं. पता भरने में भी पूरी कोशिश की गई कि यह असली लगे, गांव खरौंध, वार्ड संख्या 11, पोस्ट शेरपुर, प्रखंड शेरपुर, अंचल सिरदला, जिला नवादा.

DM ने दी सख्त चेतावनी

जैसे ही यह आवेदन अंचल कार्यालय की नजर में आया, सिरदला अंचलाधिकारी अभिनव राज ने तुरंत इसकी सूचना नवादा जिलाधिकारी रवि प्रकाश को दी. डीएम रवि प्रकाश ने मामले को गंभीरता से लेते हुए स्पष्ट कहा “प्रशासनिक प्रक्रियाओं के साथ इस तरह की छेड़छाड़ किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.”

इस मामले को DM ने सोशल मीडिया एक्स पर किया शेयर

‘डॉगी बाबू’ के बाद अब ‘डॉगेश बाबू’

गौरतलब है कि इससे पहले पटना के मसौढ़ी अंचल कार्यालय में एक ‘डॉगी’ नामक पालतू कुत्ते के नाम पर प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया था. वह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था और बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था की खामियों की पोल खोल दी थी.

इस मामले में FIR हुआ दर्ज

प्रशासन ने मामले को साइबर क्राइम के तहत गंभीर अपराध मानते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. संबंधित विभागों को आवेदक का IP एड्रेस ट्रेस करने और इस हरकत के पीछे की मंशा व जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान करने का निर्देश दिया गया है.

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बनीं ‘सोनालिका ट्रैक्टर’! बिहार में फर्जी डोमिसाइल सर्टिफिकेट से मचा हड़कंप

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel