8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिपाही भर्ती परीक्षा में 2439 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

जिले के 22 केंद्रों पर आयोजित की गयी परीक्षा

नवादा कार्यालय. जिले में कुल 22 परीक्षा केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 10092 परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गयी थी. सिपाही भर्ती परीक्षा के छठे चरण में कुल 10092 परीक्षार्थियों में से 7653 परीक्षार्थी उपस्थित हुए, जबकि 2439 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सिपाही भर्ती परीक्षा में कदाचार को रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किये गये थे. इसका असर रहा कि कदाचार के आरोप में एक भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया. परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराया गया. एक पाली में हुए परीक्षा के लिए सुबह से ही सेंटरों पर परीक्षार्थियों की भीड़ दिखी. डीएम आशुतोष कुमार वर्मा व एसपी अंब्रिश राहुल ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में गांधी इंटर विद्यालय, कन्या इंटर विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, ज्ञान भारती स्कूल सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया. डीएम ने परीक्षा सेंटर पर तैनात प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक व वीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. डीएम ने परीक्षा सेंटर पर सीटिंग प्लान, फ्रिस्किंग स्थल, सीसीटीवी कैमरा, जैमर, वीडियोग्राफी व अन्य मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. सभी परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पाया गया. निरीक्षण के क्रम में डीएम ने परीक्षा कार्य में संलग्न सभी केंद्राधीक्षकों, दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को केंद्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का अशरक्षः अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें