11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खलिहान में चप्पल पहन कर जाने से विवाद, खंती से सिर पर किया हमला

Nawada news. फरका बुजुर्ग पंचायत के मोहकामा गांव में विगत शनिवार की देर शाम धान के खलिहान में चप्पल पहनकर जाने से उपजे विवाद में दो महिलाओं ने एक पुरुष के सिर पर लोहे की खंती से वार कर दिया.

दो महिलाओं पर हमला करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस कैप्शन – अस्पताल में घायल का इलाज करते चिकित्सक व पुलिस बल. प्रतिनिधि, रजौली फरका बुजुर्ग पंचायत के मोहकामा गांव में विगत शनिवार की देर शाम धान के खलिहान में चप्पल पहनकर जाने से उपजे विवाद में दो महिलाओं ने एक पुरुष के सिर पर लोहे की खंती से वार कर दिया. इस घटना में पुरुष लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा. परिजनों द्वारा डायल 112 की टीम को सूचना देकर बुलाया गया. डायल 112 की टीम एवं परिजनों की सहायता से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ अनुज कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान मोहकामा गांव निवासी पारहो यादव के पुत्र शंकर यादव के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति के सिर में गंभीर चोटें आयी हैं, जिसका प्राथमिक इलाज कर जरूरी सुई व दवा दी गयी है. वहीं, अस्पताल परिसर में मौजूद घायल शंकर यादव की पत्नी रेखा देवी ने बताया उसके खेत में बने धान के खलिहान में गांव के ही मनोहर यादव की पत्नी रुबिया देवी और मां मीणा देवी चप्पल पहनकर आयी थी, जिसे हमारे पति द्वारा मना किया गया. इसी को लेकर विवाद हुआ और रुबिया देवी ने लोहे की खंती से सिर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. पीड़ित शंकर यादव ने कहा कि घटना को लेकर लिखित शिकायत थाने को दी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel