अकबरपुर.
राजकीय मध्य विद्यालय कोयरीबिगहा में प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार नलिन की अध्यक्षता में अभिभावक- शिक्षक संगोष्ठी की गयी. जिसमें खेलो और सीखो विषय पर चर्चा की गयी. अभिभावकों को बताया गया कि खेल केवल बच्चों के शारीरिक विकास का साधन नहीं है, बल्कि उनके मानसिक, सामाजिक, और भावनात्मक विकास में भी अहम भूमिका निभाता है. खेल के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, सहयोग, नेतृत्व, आत्मविश्वास और टीम वर्क जैसे जीवन कौशल विकसित होते हैं. विद्यालय में उपलब्ध खेल उपकरणों, गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का अवलोकन कर आप यह अनुभव करेंगे कि किस प्रकार खेल बच्चों की शिक्षा और व्यक्तित्व निर्माण में सहायक होते हैं. अभिभावकों को यह भी निर्देशित किया गया कि अपने बच्चों की साफ-सफाई पर ध्यान दें, गंदगी से दूर रखें नहीं, तो बच्चे बीमार पड़ सकते हैं. साथ ही स्कूल ड्रेस में बच्चों को विद्यालय समय पर भेजने को कहा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

