21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानववाद के अग्रदूत थे कबीर, मानवता व एकता का दिया संदेश : उदय भारती

NAWAD NEWS.कबीर मानववाद के अग्रदूत थे.उन्होंने मानवता, एकता और समाज सुधार का संदेश दिया.यह बातें व्यंग्यकार उदय भारती ने हिंदी दिवस पखवारा के अवसर पर कही.

हिंदी दिवस पखवारे पर नालंदा पब्लिक स्कूल में संत कबीर की साहित्य को देन और दोहों पर चर्चा

प्रतिनिधि, हिसुआ

कबीर मानववाद के अग्रदूत थे. उन्होंने मानवता, एकता और समाज सुधार का संदेश दिया. हिंदी साहित्य को उनकी बड़ी देन है. यह बातें व्यंग्यकार उदय भारती ने हिंदी दिवस पखवारा के अवसर पर कही. सोमवार को हिसुआ -गया रोड स्थित नालंदा पब्लिक स्कूल में कबीरदास को साहित्य की देन पर चर्चा और प्रस्तुति थी. वे अतिथि साहित्यकार के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि संत कबीर पर चर्चा आज के दौर में अधिक प्रासंगिक है, जब नफरत का दौर चल रहा है. जाति और धर्म को लेकर लोग उलझ रहें हैं. हमारी पीढ़ियों के विवेक को जगाने की जरूरत है. उन्होंने कबीर को समाज और धर्म सुधारक संत और ज्ञानमार्गी रहस्यवादी कवि बताते हुए उनकी देन को रेखांकित किया. मैनेजिंग डायरेक्टर गगन कुमार ने उनके कई दोहों के गूढ़ मर्म को समझाया और प्रभावशाली अंदाज में संत कबीर पर बातें रखी. कबीर के कई अनछुए पहलूओं की विवेचना की और छात्र-छात्राओं को उनसे संबंधित दोहों को जीवन में आत्मसात करने की नसीहत दी. डायरेक्टर सुनील कुमार की देखरेख और मार्गदर्शन प्राचार्य शत्रुध्न पांडेय की अध्यक्षता और गगन कुमार के संचालन में कार्यक्रम हुआ. छात्रा आकांशा व आयुषी ने कबीरदास के दोहों का पाठ कर उसकी विवेचना की. जबकि चौथी कक्षा की माही कुमारी और आयशा के नेतृत्व में छात्राओं ने कबीरदास के दोहों पर डांस और गायन की प्रस्तुति से सबको झुमाया. प्राचार्य ने संत कबीर के कई दोहों का पाठ किया. वहीं उदय भारती ने अपनी हास्य व्यंग्य की रचना का पाठ किया. मौके पर टिचिंग कॉर्डिनेटर राकेश कुमार, शिक्षक सुचित कुमार, कौशल सिंह, सुप्रिया कुमारी, पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel