13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिविर में 25 लोगों की हुई दिव्यांगता जांच

NAWADA NEWS.विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर तक प्रत्येक प्रखंड में अलग-अलग तिथियों में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को नरहट प्रखंड सभाकक्ष में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया.

फ़ोटो कैप्शन- शिविर में आते दिव्यांगजन. प्रतिनिधि, नरहट विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर 18 दिसंबर तक प्रत्येक प्रखंड में अलग-अलग तिथियों में दिव्यांग जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को नरहट प्रखंड सभाकक्ष में दिव्यांगता जांच शिविर का आयोजन किया गया. डाटा ऑपरेटर नीतीश कुमार ने बताया कि इस शिविर में 25 आवेदन प्राप्त हुए, जिसकी जांच के बाद ऑनलाइन इंट्री की गयी. जांच टीम में तीन सदस्य शामिल थे. जिनमें डॉ हर्षवर्धन कुमार ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम ने ओडियोलॉजिस्ट व नेत्र परीक्षण शामिल थे. डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि बुनियादी केंद्र हिसुआ में दिव्यांगों की जांच प्रत्येक दिन की जाती है. बुनियादी केंद्र में दिव्यांग, वृद्धजन, विधवाओं की जांच नि:शुल्क है. आंख जांच कर नि:शुल्क चश्मा दिया जाता है. वाक एंड श्रवण संबंधित समस्या की जांच, फिजियोथेरेपी की सेवा प्रति दिन उपलब्ध है. शिविर में जो दिव्यांगजन व्यक्ति नहीं आ सके हैं, वैसे व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहट में जांच करा सकते हैं, वहां से बुनियादी केंद्र रेफर किया जाता है. उस दिव्यांग व्यक्ति की जांच कर रिपोर्ट बना कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाता है. सीएससी से दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel