प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के प्रवक्ता पंडित विद्याधर शास्त्री ने अनंत चतुर्दशी महापर्व को धूमधाम से मनाया. उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भद्र पदमा के चतुर्दशी के दिन शनिवार को भगवान अनंत देव की पूजा का आयोजन रेलवे सुरक्षा बल मंदिर के प्रांगण में किया गया.समारोह में महिलाएं, पुरुष व बच्चे सम्मिलित हुए. भगवान अनंत देवी के द्वारा 14 गांठ से निर्मित धागे को पंचामृत में समुद्र मंथन करते हुए गंगाजल से स्नान कर कर सभी ने अपने हाथों में बांधा. इस दौरान आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने भगवान अनंत देव की संपूर्ण कथा को मंत्र मुग्ध होकर सुना. कथा में आचार्य विद्याधर शास्त्री व उपस्थित उपचार्य राकेश पांडे ने भक्तों को कथा सुनायी. कथा में आचार्य विद्याधर शास्त्री ने बताया कि भगवान अनंत देव की पूजा करने से घरों में सुख समृद्धि और खुशियां आती हैं. जिला मुख्यालय के अलावा विभिन्न मंदिरों में पूजा पाठ किया गया. शोभ मंदिर, साहेब कोठी आदि मंदिरों में अनंत पूजा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

