13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

माता के दरबार में भक्त लगा रहे हाजिरी

माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र भक्तिमय

माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, बाजार से लेकर ग्रामीण क्षेत्र भक्तिमयप्रतिनिधि, रजौली. नगर पंचायत मुख्यालय समेत प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सोमवार की रात्रि माता रानी के पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. हरदिया, अमावां, अंधरबारी, चितरकोली, लेंगुरा, धमनी, सवैयाटांड़ समेत अन्य दर्जनों जगहों पर मां दुर्गा की मूर्ति स्थापित की गयी है. पुरानी बस स्टैंड व हरदिया में परंपरा के अनुसार मां काली की प्रतिमा स्थापित की गयी. माता रानी के पट खुलते ही पूजा पंडालों व गली-मुहल्लों में भक्ति गीत ही सुनने को मिल रहा है.

माता की खोइछा भराई कर मांगा आशीर्वाद

माता रानी के पट खुलने के बाद मंगलवार की अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों व देवी मंदिरों में उमड़ पड़ी. सभी श्रद्धालु हाथों में पूजा की थाली लेकर सबसे पहले अपने नजदीकी पूजा पंडाल पहुंचे और माता रानी की पूजा-अर्चना कर वापस घर लौटे. रजौली में बजरंगबली चौक, संगत व राज शिवालय मंदिर के समीप मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर भव्य व मनमोहक पंडाल का निर्माण किया गया. महादेव मोड़ स्थित दुर्गा माता के मंदिर को खूब बढ़िया ढंग से सजाया गया है. रात्रि में श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूजा समितियों की ओर से सड़कों के किनारे रंग-बिरंगी लाइटें जलायी गयी हैं. पूजा पंडालों में भक्तजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसको लेकर पूजा समितियों की ओर से वॉलेंटियर के साथ-साथ स्थानीय प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

बिजली विभाग ने लगाया जागरूकता बैनर

सभी पूजा पंडालों के समीप बिजली एवं आगजनी की घटनाओं से बचने के उपाय और आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. इसके अलावा बजरंगबली चौक पर बिजली विभाग की ओर से सेल्फी पॉइंट भी बनाया गया है, जहां लोग सेल्फी लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफाॅर्म पर शेयर कर रहे हैं.

आगंतुकों के लिए सजा बाजार

पूजा पंडालों के समीप बच्चों के लिए गुब्बारे, बाजा, गुड्डा-गुड़िया, मिट्टी के खिलौने समेत अन्य खिलौने के दर्जनों दुकान खुले हैं. साथ ही रजौली के दर्जनों होटलों में श्रद्धालुओं व घूमने फिरने आये लोगों के लिए स्वादिष्ट व्यंजन बनाया जा रहा है. साथ ही बच्चों के लिए राजशिवाला के समीप झूला बगैर भी लगाया गया है.

नगर पंचायत प्रशासन की उदासीनता से लोग परेशान

मां दुर्गा पूजा के दौरान रजौली में सभी व्यवस्थाओं के बाद नगर पंचायत के उदासीनता के कारण श्रद्धालुओं एवं घूमने फिरने आये लोगों के लिए एक भी चलंत शौचालय की व्यवस्था नहीं की गयी. लोगों ने कहा कि रजौली में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. इससे आम दिनों में ही लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. दुर्गा पूजा के दौरान सुबह से लेकर देर रात्रि तक हजारों लोगों का आवागमन होते रहता है. शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने से सभी लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel