22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करवाचौथ की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी महिलाओं की भीड़

NAWADA NEWS.पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि के लिए रखा जाने वाला करवाचौथ व्रत इस शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. करवाचौथ का यह पर्व इस बार सिद्ध योग, कृतिका नक्षत्र और रोहिणी नक्षत्र के साथ विशेष व्यतीपात योग में मनाया जायेगा, जो इस पर्व को और भी शुभ बनाता है.

नवादा में सजी बाजारों में दिखी रौनक, महिलाओं ने जमकर की खरीदारी, चलनी 40 से 150 रुपये तक बिकी

पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:57 बजे से 7:11 बजे तक का रहेगा

चांद दर्शन का समय रात 8:13 मिनट पर रहेगा.

प्रतिनिधि, नवादा नगर

पति की लंबी उम्र और वैवाहिक जीवन की सुख-समृद्धि के लिए रखा जाने वाला करवाचौथ व्रत इस शुक्रवार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. करवाचौथ का यह पर्व इस बार सिद्ध योग, कृतिका नक्षत्र और रोहिणी नक्षत्र के साथ विशेष व्यतीपात योग में मनाया जायेगा, जो इस पर्व को और भी शुभ बनाता है. व्रत से एक दिन पहले ही नवादा शहर की बाजारों में महिलाओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी. मुख्य बाजार, मेन रोड, विजय बाजार और कचहरी रोड में सुबह से ही खरीदारी को लेकर रौनक देखी गयी. सुहागिनों ने पारंपरिक पूजा सामग्री, शृंगार के सामान, करवा, चलनी, चूड़ियां और साड़ियां खरीदने में दिनभर व्यस्त रहीं.

चलनी की सबसे अधिक मांग

इस बार बाजारों में सबसे अधिक मांग चलनी की रही. पारंपरिक चलनी के साथ-साथ डिजाइनर और लाइट लगी चलनियों की बिक्री भी खूब हुई.दुकानदारों ने बताया कि इस वर्ष चलनी 40 से लेकर 150 रुपये तक बिकी. कई महिलाएं अपनी पसंद के अनुसार सजी-धजी चलनियां चुनती नजर आईं. शाम होते-होते तो कई दुकानों पर चलनियां खत्म भी हो गयी. शृंगार सामग्री की दुकानों पर भी महिलाओं की लंबी कतारें लगी रहीं. चूड़ियां, सिंदूर, बिंदी, मेहंदी, पायल, बिछिया और पारंपरिक परिधान की बिक्री में पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अच्छा उछाल देखने को मिला. हैप्पी होम के दुकानदार मनोज कुमार ने बताया कि करवाचौथ से ठीक पहले बाजार में ऐसा माहौल हर साल देखने को मिलता है, लेकिन इस बार भीड़ कुछ ज्यादा ही रही.

पूजा की तैयारियों में जुटीं महिलाएं

नवादा के ज्योतिषचार्य धर्मेंद्र झा ने बताया कि इस बार करवाचौथ पर सिद्ध योग और कृतिका नक्षत्र का विशेष संयोग बन रहा है. इस योग में किया गया व्रत दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि और स्थिरता लाने वाला माना गया है. साथ ही, चंद्रमा की उच्च राशि वृषभ में होना भी इस व्रत को और अधिक फलदायी बना रहा है.

शुभ मुहूर्त और चांद दर्शन का समय

करवाचौथ की चतुर्थी तिथि नौ अक्टूबर की रात 10:54 मिनट से शुरू होकर 10 अक्टूबर की शाम 7:38 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार व्रत 10 अक्टूबर को ही रखा जायेगा. पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 5:57 बजे से 7:11 बजे तक का रहेगा. चांद दर्शन का समय रात 8:13 मिनट पर रहेगा. इसी समय महिलाएं चलनी से चांद को देखकर व्रत खोलेंगी.

महिलाओं में उत्साह चरम पर

नवादा की सिमरन सिंह, सुमन वर्मा और लवली अग्रवाल ने बताया कि वे हर साल पूरे श्रद्धा और उत्साह से करवाचौथ का व्रत रखती हैं. उन्होंने कहा कि सुबह से ही वे बाजार पहुंच गयी, ताकि पूजा की सारी सामग्री समय पर मिल सके. मंजू देवी ने हंसते हुए कहा चलनी तो सबसे पहले लेनी होती है, वरना शाम को इतनी भीड़ हो जाती है कि मिलना मुश्किल हो जाता है. इधर, मेहंदी लगाने वाले दुकानों पर भी खासा जमावड़ा दिखा. महिलाएं हाथों में सुंदर-सुंदर डिजाइन की मेहंदी बनवाती नजर आयीं. युवतियों ने भी नये कपड़े, गहनों और साज-सज्जा के सामान की खरीदारी कर माहौल को और रंगीन बना दिया. नवादा के बाजारों में करवाचौथ को लेकर दिखी भारी चहल-पहल ने इस पारंपरिक पर्व को एक बार फिर विशेष बना दिया है. सुहागिन महिलाओं के चेहरों पर अपने जीवनसाथी की लंबी उम्र की कामना का उल्लास और श्रद्धा साफ झलक रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel