25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठनके से गाय और बैल की मौत

पीड़ित पशुपालक ने सीओ को दिया आवेदन

पीड़ित पशुपालक ने सीओ को दिया आवेदन

प्रतिनिधि, रजौली.

प्रखंड क्षेत्र की सिरोडावर पंचायत के बांढ़ीकला गांव में शुक्रवार को बारिश के दौरान ठनका गिरने से एक गाय और एक बैल की मौत हो गयी. मवेशियों की मौत के बाद पशुपालक बांढ़ीकला गांव निवासी लालो यादव काफी परेशान दिखाई दिये. पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार के दिन दोपहर में हुई बारिश के दौरान ठनका गिरने से उनके दो मवेशियों की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि गाय और बैल गांव के समीप खुले खेत में चर रहे थे. इसी बीच ठनका गिरने से मौत हुई है. मृत गाय दुधारू थी और सुबह-शाम मिलकर 10 से 12 लीटर प्रतिदिन दूध दिया करती थी. बैल का उपयोग किसानी कार्यों के लिये किया करते थे. पशुपालक ने बताया कि दोनों मवेशियों की मौत से लगभग 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. साथ ही कहा कि घटना के बाद पशु चिकित्सालय भी फोन करके सूचना दी गयी थी. सूचना पाकर पहुंचे पशु चिकित्सक ने दोनों मवेशियों को मृत घोषित कर दिया. पशुपालक ने घटना को लेकर अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत सीओ मो. गुफरान मजहरी ने बताया कि ठनका गिरने से किसी ग्रामीण के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं पशुपालक ने दो मवेशियों की मौत होने की बात बतायी है. मृत मवेशियों का पोस्टमार्टम कराने को निर्देशित किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पीड़ित पशुपालक को आपदा के तहत उचित मुआवजा दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel