कौआकोल. सोखोदेवरा जेपी आश्रम परिसर स्थित राजेंद्र भवन में 15 नवंबर से शुरू हुए उर्वरक विक्रेताओं के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषयक प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया. प्रशिक्षण समाप्ति के बाद प्रशिक्षुओं के बीच प्रमाणपत्र का वितरण किया गया. ग्राम निर्माण मंडल के प्रधानमंत्री अरविंद कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक सह-प्रधान डॉ जयवंत कुमार सिंह व विषय वस्तु विशेषज्ञ रविकांत चौबे, रौशन कुमार, अंगद कुमार, कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ शशांक शेखर सिंह, सुमिताप रंजन, अनिल कुमार आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. कृषि विज्ञान केंद्र, ग्राम निर्माण मंडल सर्वोदय आश्रम सोखोदेवरा के बैनर तले शुरू हुए इस प्रशिक्षण में बिहार के गया, लखीसराय, नवादा, शेखपुरा,जमुई आदि जिलों के 70 प्रतिभागी शामिल हुए. मौके पर सहयोगी पिंटू पासवान, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

