14 से 18 दिसंबर तक चलेगा प्लस पोलियो अभियान, घर घर जाकर कर्मी पिलायेंगे दो बुंद दवाप्रतिनिधि,नवादा कार्यालयजिलेभर में 3 लाख 71 हजार 469 बच्चो को पल्स पोलियो की दवा पिलायी जायेगी. पल्स पोलियो अभियान को लेकर जिलेभर के सभी 14 प्रखंडों में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इसके लिए जिले भर के 4 लाख 24 हजार 892 घरों में सर्वे किये गये, जिनमें चिह्नित बच्चों को पल्स पोलियो अभियान में दवा पिलायी जायेगी. स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी आशा कार्यकर्ता, एएनएम के साथ-साथ सभी स्वास्थ्य कर्मी को दिशा निर्देश जारी किये हैं. अभियान को सफल बनाने के लिए 1010 कर्मी घर-घर में जाकर दवा पिलायेगें, 120 ट्रांजिट टीम, 25 मोबाइल टीम, 13 वन मैन टीम, 345 सुपरवाइजर के साथ 52 सब सुपरवाइजर की टीम बनायी गयी है. जो जिले के सभी जगहों पर जाकर पल्स पोलियो अभियान को सफल बनायेंगे.
14 से 18 दिसंबर तक चलेगा अभियान
जिलेभर में 14 से 18 दिसंबर तक पल्स पोलियो अभियान को चलाया जायेगा. विभागीय जानकारी के अनुसार 0 से 5 साल तक के बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जायेगी. डब्ल्यूएचओ, जेएसआइ, डीसी, यूनिसेफ के साथ साथ यूएनडीपी मिलकर अभियान को सफल बना रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

