प्रतिनिधि, रजौली
ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में 15 अगस्त को स्व79वां तंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान डायरेक्टर प्रदीप कुमार मौजूद रहे. ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ और पूरा परिसर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा. समारोह में स्कूली बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने देशभक्ति गीत, कविताएं, नृत्य और नाटक प्रस्तुत किए, जिन्होंने सभी दर्शकों का मन मोह लिया. इन कार्यक्रमों के जरिए बच्चों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया और देश के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. इस मौके पर स्कूल के शिक्षक महेश कुमार, नितीश कुमार, राजेश कुमार, शिक्षिका स्नेहलता कुमारी सहित अन्य शिक्षकगण भी मौजूद रहे. जिन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाया. कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन ने सभी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

