कौआकोल. स्थानीय थाना क्षेत्र के उतरवारी धमनी गांव में रविवार को बिना रेलिंग की छत पर से गिरकर एक बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. उतरवारी धमनी गांव निवासी सत्येंद्र साव ने बताया कि उनका पांच वर्षीय पुत्र अर्णव कुमार मुहल्ले के कुछ बच्चों के साथ अपनी छत पर खेल रहा था. उसी क्रम में वह छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे पीएचसी कौआकोल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए नवादा रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

