नवादा न्यूज : आक्रोशित ग्रामीणों ने जाम की सड़क
प्रतिनिधि,
रोह.
गुरुवार को स्टेट हाइवे-82 पर कादिरगंज थाना क्षेत्र के गोयठाडीह गांव के समीप तेज रफ्तार इ-रिक्शा ने एक बच्चे को टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर बच्चे की मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग जुट गये. आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाइवे-82 रोह कादिरगंज पथ को जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही रोह और कादिरगंज थाना की पुलिस ने विधि-व्यवस्था को नियंत्रण करते हुए सड़क जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझाया-बुझाया. मृतक की पहचान रोह प्रखंड क्षेत्र के समरैठा गांव निवासी मिथिलेश यादव के आठ वर्षीय शुभम कुमार के रूप में हुई. बताया गया कि गोयठाडीह से ट्यूशन पढ़कर घर समरैठा लौट रहा था. इसी दौरान गोयठाडीह के निकट अनियंत्रित इ-रिक्शा चालक ने जोरदार मार दी. इससे गंभीर रूप से घायल बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक समेत इ-रिक्शा को पकड़ लिया. ग्रामीणों ने मौके पर इ-रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया और चालक के साथ मारपीट की. परिजनों में घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है. प्रखंड विकास पदाधिकारी नाजरीन अंजूम ने ग्रामीण को समझा-बुझाकर कर सड़क जाम को हटाया. बीडीओ ने बताया कि कबीर अंत्येष्टि सहित अन्य सरकारी लाभ मृतक के परिजनों को दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है