13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

न्यायालय के आदेश पर अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

NAWADA NEWS.जिले के मेसकौर प्रखंड में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विवादित भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. स्थानीय सीओ अभिनव राज के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अवैध निर्माण हटाया गया.

प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय जिले के मेसकौर प्रखंड में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए विवादित भूमि पर बने अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया. स्थानीय सीओ अभिनव राज के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अवैध निर्माण हटाया गया. मामला खुशबू रानी बनाम गुड्डू कुमार, प्रकाश यादव एवं अन्य पक्षकारों के बीच वर्षों से न्यायालय में लंबित था. हाल ही में न्यायालय के दिये गये निर्णय और एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (एडीएम) नवादा से जारी अतिक्रमण आदेश संख्या 2/2025 मिलने के बाद यह कार्रवाई की गयी. सीओ ने बताया कि न्यायालय के आदेश व एडीएम से जारी अतिक्रमण आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गयी है. सरकारी भूमि एवं विवादित भू-भाग पर किसी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. कार्रवाई के दौरान पुलिस बल तैनात रहा, ताकि स्थिति नियंत्रित रहे और किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel