सदर अस्पताल में दो मरीजों के परिजन भिड़े, मची अफरातफरी प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय. जिले के सदर अस्पताल में उस समय अफरातफरी मच गयी, जब इलाज कराने आये मरीजों के परिजनों के बीच उत्पन्न विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में रेडक्रॉस सोसाइटी के एंबुलेंस ड्राइवर नूर आलम को भाई और भतीजे ने मिलकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. पीड़ित नूर आलम, जो मूल रूप से कौआकोल थाना क्षेत्र के मडुहर गांव निवासी हैं और वर्तमान में बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के कमालपुर मुहल्ले में रहते हैं. उन्होंने नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. नूर आलम ने बताया कि 29 अगस्त को गांव में जमीन विवाद को लेकर उनके भाई अलाउद्दीन और भाई मुमताज आलम के बीच मारपीट हुई थी. घायल अलाउद्दीन को सिटी स्कैन के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. इसी दौरान अलाउद्दीन ने नूर आलम से फोन पर संपर्क कर पूरी आपबीती बतायी. सहयोग के नाते नूर आलम अस्पताल पहुंचे और अपने भतीजे मोहम्मद मुल्तान को समझाने की नीयत से कहा–बाप पर हाथ क्यों उठाया? यह दोनों हमलावरों को नागवार गुजरी. गुस्से में भाई मुमताज व भतीजे मुल्तान ने मिलकर नूर आलम पर हेलमेट और बाइक की चाबी से हमला बोल दिया. देखते ही देखते अस्पताल परिसर में भगदड़ मच गयी और रेडक्रॉस एंबुलेंस के ड्राइवर लहूलुहान होकर गिर पड़े. गंभीर हालत में उन्हें तुरंत एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल इलाज चल रहा है. इधर, नगर थाना की पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अस्पताल परिसर में खुलेआम मारपीट की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

