कौआकोल.
कौआकोल स्थित दुर्गामंडप परिसर में सोमवार को शारदीय नवरात्र के तहत मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना की गयी. इस दौरान माता की प्रतिमा के दर्शन को लेकर भक्तजनों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धा-भक्ति से माता महागौरी की उपासना की. सुबह से ही महिलाओं की भीड़ गोदभराई की रस्म के लिए लगी रही. महिलाओं ने माता की गोदभराई कर परिवार की सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किया. देर रात दुर्गामंडप परिसर में भव्य जागरण का आयोजन भी किया गया. पंडित धर्मेंद्र भूषण पाठक के अनुसार यहां स्थापित माता दुर्गा की पूजा कामाख्या विधि से की जाती है. एक अक्टूबर को विजयादशमी मनायी जायेगी. दो अक्त्तूबर को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमा का विसर्जन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

