10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर भाजपा ने निकाला मौन जुलूस

NAWADA NEWS.भारतीय जनता पार्टी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कालई पट्टी लगाकर और मौन जुलूस निकालकर मनाया. यह आयोजन 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी से एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन में मारे गये व पीड़ित लाखों लोगों की स्मृति में किया गया.

प्रतिनिधि, नवादा नगर

भारतीय जनता पार्टी ने 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कालई पट्टी लगाकर और मौन जुलूस निकालकर मनाया. यह आयोजन 15 अगस्त 1947 को मिली आजादी से एक दिन पहले हुए भारत के विभाजन में मारे गये व पीड़ित लाखों लोगों की स्मृति में किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक ठाकुर उपस्थित रहे. संचालन महामंत्री अरविंद गुप्ता ने किया और संयोजन महामंत्री नंदकिशोर चौरसिया, सह संयोजन उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी व मीडिया प्रभारी गुलशन कुमार ने किया. शुभारंभ भारत माता, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलन से हुआ. सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि विभाजन के दौरान लाखों लोगों ने अमानवीय पीड़ा झेली, जीवन खोया और बेघर हुए. इस दिवस को मनाने की परंपरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से राष्ट्रनिर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम है. जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि विभाजन के शिकार लोगों के दर्द को याद करना और संवेदना व्यक्त करना आज की आवश्यकता है. कांग्रेस की नीतियों ने देश को टुकड़ों में बांटकर मां भारती के स्वाभिमान को आहत किया. इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल सिंह, कन्हैया रजवार, नालंदा जिला प्रभारी संजय मुन्ना, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद चून्नू, विजय पाण्डेय, प्रियरंजन श्रीनिवास, नरेश वर्मा समेत अनेक भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel