प्रतिनिधि, नवादा नगर
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने नवादा में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली. यात्रा में शहर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया. कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा थामे भारत माता की जय, वंदे मातरम और जय हिंद जैसे नारे लगाये. तिरंगा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक ठाकुर, जिलाध्यक्ष अनिल मेहता, पूर्व विधायक अनिल सिंह, पूर्व विधायक कन्हैया रजवार, नालंदा भाजपा प्रभारी संजय मुन्ना और भाजयुमो क्षेत्रीय प्रभारी अभिषेक सिंह शामिल हुए. यात्रा की अध्यक्षता भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजित शंकर ने की, जबकि प्रभारी नंदकिशोर चौरसिया, सह प्रभारी उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी और मीडिया प्रभारी गुलशन कुमार थे. सांसद विवेक ठाकुर ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्र सर्वोपरि है. देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों का बलिदान कभी भूलाया नहीं जा सकता. प्रत्येक वर्ष तिरंगा यात्रा का आयोजन राष्ट्रीय एकता, स्वतंत्रता और गौरव को बनाये रखने के संकल्प के साथ किया जाता है. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को भारतीय सेना की वीरता और साहस का प्रतीक बताते हुए कहा कि इस अभियान ने बहन-बेटियों को न्याय दिलाया और दुश्मन को तीन दिन में ही घुटने टेकने को विवश कर दिया. जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता केवल ताकत से नहीं, बल्कि सशक्त योजना और मजबूत लॉजिस्टिक्स के कारण संभव हुई. इस मौके पर जिला महामंत्री शैलेंद्र शर्मा, अरविंद गुप्ता, गौरव शांडिल्य, अजित यादव, रंजीत यादव, युवा मोर्चा महामंत्री विकास चौधरी, रोहित, उपाध्यक्ष हिमांशु कुमार, रौशन आर्या, एके गुरु, मंत्री राहुल आनंद, शम्भू यादव, कोषाध्यक्ष अभिराज सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

