प्रतिनिधि, अकबरपुर अकबरपुर पुलिस ने पसिया कला तिमुहानी के पास शराब लेकर आ रहे बाइक को शराब के साथ जब्त किया है. जबकि धंधेबाज फरार होने में सफल रहा. इस बारे में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है. थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि पसिया कला जंगल की ओर से बाइक सवार शराब की खेप लेकर अकबरपुर की ओर जा रहा है. सूचना पर एएसआइ मो असलम के नेतृत्व में घेराबंदी की गयी. तभी तिमुहानी के पास बाइक लेकर आ रहे युवक पर नजर पड़ते ही पुलिस सतर्क हो गयी. लेकिन, कारोबारी को पुलिस पर नजर पड़ते ही शराब समेत बाइक छोड़ फरार हो गया. वहीं पुलिस तलाशी के क्रम में पाउच में रखे कुल 260 लीटर महुआ शराब समेत बाइक जब्त कर थाने ले गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

