नवादा न्यूज : केवाली मोड़ के पास हुई घटना
प्रतिनिधि, कौआकोल.
स्थानीय थाना क्षेत्र के केवाली मोड़ के पास शनिवार की देर रात बारात जा रहे एक युवक की ग्लैमर बाइक अचानक धू-धूकर जल गयी. बाइक सवार तीन युवकों ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचायी है. बताया जा रहा है कि कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर गांव निवासी बीरू राम का भगना और काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव निवासी रवींद्र सिंह का पुत्र उत्तम कुमार अपने एक रिश्तेदार के साथ बाइक से कदहर गांव से रोह बारात जा रहा था, तभी केवाली मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक चारपहिया वाहन ने अचानक चकमा दे दिया. इससे बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी. इसके बाद चालक ने बाइक को उठाकर जैसे ही स्टार्ट किया कि बाइक में अचानक आग लग गयी. युवकों ने बगल में रहे बालू के ढेर से आग बुझाने का प्रयास किया. परंतु, आग की लपटें इतनी तेज हो गयीं कि बाइक जलकर राख हो गयी. आशंका जतायी जा रही है कि उसके इंजन के स्पार्किंग पलक सॉकेट के खुल जाने के कारण आग लगी है. इस घटना में बाइक सवारों को कोई नुकसान नहीं हुआ है. रविवार को सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस जली बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने में ले आयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

