प्रतिनिधि, नवादा नगर
बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ संबद्ध-गोप गुट की 10 सूत्री मांगों को लेकर जारी हड़ताल गुरुवार को समाप्त हो गयी. अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग की अध्यक्षता में 28 अगस्त को हुई बैठक में संघ के प्रतिनिधियों के साथ सहमति बनने के बाद हड़ताल खत्म करने की घोषणा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि समाहरणालय संवर्ग के लिपिक पदों की शैक्षणिक योग्यता इंटर से बढ़ाकर स्नातक की जायेगी. साथ ही वेतनमान में बदलाव कर निम्न वर्गीय लिपिक का स्तर-2 से स्तर-5, उच्च वर्गीय लिपिक का स्तर-4 से स्तर-6, प्रधान लिपिक का स्तर-6 से स्तर-7 और सहायक प्रशासी पदाधिकारी का स्तर-7 से स्तर-9 करने का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा जायेगा. इसके अलावा निम्न एवं उच्च वर्गीय लिपिक का अनुपात 60:40 करने, कैशलेस चिकित्सा सुविधा और दुर्घटना बीमा लागू करने व हड़ताल अवधि का समायोजन उपार्जित अवकाश से करने पर भी सहमति बनी. निर्णय के बाद हड़ताली कर्मियों ने रंग-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार किया और एक-दूसरे को मिठाई खिलाई. संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मृणाल ने कहा, कर्मचारियों की मेहनत रंग लायी और अब सभी पुनः कार्य पर लौटेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

