14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय सीनियर रग्बी महिला प्रतियोगिता में बिहार बना चैंपियन

Nawada news. असम के गुवाहाटी में संपन्न राष्ट्रीय सीनियर रग्बी महिला प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने नवादा की आरती कुमारी के कप्तानी में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया. नवादा से ही दूसरे खिलाड़ी के रूप में रितु कुमारी टीम में शामिल थी.

नवादा की आरती हैं टीम की कप्तान जिले के तीन खिलाड़ी थे स्टेट टीम में शामिल, सभी का शानदार प्रदर्शन फोटो कैप्शन- विजेता टीम के सदस्य. प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय असम के गुवाहाटी में संपन्न राष्ट्रीय सीनियर रग्बी महिला प्रतियोगिता में बिहार की टीम ने नवादा की आरती कुमारी के कप्तानी में स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रच दिया. नवादा से ही दूसरे खिलाड़ी के रूप में रितु कुमारी टीम में शामिल थी. नवादा जिला रग्बी संघ के सचिव विक्रम कुमार ने बताया कि बिहार प्रदेश की टीम ने गोल्ड, उड़ीसा ने रजत और महाराष्ट्र ने कांस्य पदक जीता. प्रतियोगिता में बिहार पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच बिना हारे चैंपियन बना. शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा ने पूरे प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार की टीम ने पहले मैच में अंडमान निकोबार दीप समूह को 62 -00 से पराजित किया. इस मैच में नवादा की आरती ने 10 अंक बटोरे वहीं दूसरे मैच में मेजबान असम को 66- 00 से हराकर फ्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. इस मैच में नवादा की आरती ने 15 अंक बनाये. फ्री क्वार्टर फाइनल मैच में बिहार ने छत्तीसगढ़ को 50 -00 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया और क्वार्टर फाइनल मैच में बिहार की टीम ने राजस्थान को 53 -00 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचा. सेमीफाइनल मैच में बिहार की टीम ने महाराष्ट्र को 46-00 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. फाइनल मैच में उड़ीसा को 21- 12 से हराकर स्वर्ण पदक जीता. प्रतियोगिता में विजेता बनाने में नवादा से कप्तान आरती व दूसरे खिलाड़ी रितु का शानदार प्रदर्शन शामिल रहा. बिहार टीम के विजेता बनने पर रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन के संरक्षक मंत्री बिहार श्रवण कुमार, खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता, अध्यक्ष रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन आफ बिहार संजय प्रकाश मयूख, महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रविंद्र संकरण, निदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रविंद्र नाथ चौधरी, नवादा जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, सचिव विक्रम कुमार, खेल प्रेमी रामविलास प्रसाद, अलख देव प्रसाद, शिवकुमार प्रसाद, कीर्ति डिफेंस अकादमी के कोच कीर्ति रंजन, सुनील कुमार, जूही कुमारी, गुलशन, चंदन, इंद्रजीत, रोहित, संतोष, राहुल, रौशन, विक्रम, विकी, कुणाल, सुधांशु, लालू शंकर, काजल, शीखा, नंदिनी, स्वीटी, माही, बबली आदि सभी सीनियर जूनियर खिलाड़ियों ने बधाई एवं जीत की शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel