22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूकता जरूरी : डॉ विनोद कुमार

NAWADA NEWS.लोकतंत्र में मतदान का बड़ा महत्व है. वोट हमारी ताकत है, इसके बाद भी नवादा लोकसभा चुनाव में केवल 43 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. शनिवार को राजेंद्र मेमोरियल महिला कॉलेज में लिगल लिटरेसी क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वोटर जागरूकता को लेकर कार्यक्रम किया गया.

आरएमडब्लू कॉलेज में लिगल लिटरेसी के तहत हुआ वोटर जागरूकता कार्यक्रम प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय लोकतंत्र में मतदान का बड़ा महत्व है. वोट हमारी ताकत है, इसके बाद भी नवादा लोकसभा चुनाव में केवल 43 प्रतिशत ही मतदान हुआ था. शनिवार को राजेंद्र मेमोरियल महिला कॉलेज में लिगल लिटरेसी क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में वोटर जागरूकता को लेकर कार्यक्रम किया गया. प्राचार्य डॉ विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित स्पेशल लिटरेचर में वोट प्रतिशत बढ़ाने पर चर्चा की गयी. राइट टू वोट ए कांस्टीट्यूशनल राइट इन इंडिया विषय पर आयोजित व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में मगध विश्वविद्यालय के पीजी डिपार्मेंट ऑफ पॉलीटिकल साइंस के असिस्टेंट प्रोफेसर व लोक सूचना पदाधिकारी प्रो अविनाश कुमार थे. प्रो अविनाश कुमार के ज्ञानवर्धक व्याख्यान से महाविद्यालय की छात्राएं लाभान्वित हुई. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने व्याख्यान में महिलाओं के मताधिकार के प्रयोग पर विशेष रूप से चर्चा की. कार्यक्रम का मार्गदर्शन डिपार्मेंट आफ इकोनॉमिक्स और लीगल लिटरेसी के संयोजक डॉ रितु कुमारी ने किया.मुख्य वक्ता ने कहा कि वोट के अधिकार का कोई महत्व नहीं है, जब तक मतदाता जागरूक नहीं है. यही कारण था कि 2024 में नवादा लोकसभा चुनाव में 20 लाख मतदाताओं में लगभग 8 लाख मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया, जो 43% है. लोकतांत्रिक देश के लिए यह सही संदेश नहीं है. प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने सभी 18 साल से अधिक आयु वाले युवाओं को लोकतंत्र में सही उम्मीदवार का चयन करके अपने वोट के अधिकार का पूरा इस्तेमाल करने की अपील की. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का समापन छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर किया गया. कार्यक्रम के अंत में डॉ आरती रानी साह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel