21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कैश रूम के अंदर नहीं घुस पाये चोर, बची राशि

बिहार ग्रामीण बैक की खिड़की तोड़ चोरी का प्रयास

बिहार ग्रामीण बैक की खिड़की तोड़ चोरी का प्रयास सीसीटीवी कैमरे व हार्ड डिस्क को किया क्षतिग्रस्त फोटो कैप्शन- बैंक की टूटी हुई खिड़की प्रतिनिधि, अकबरपुर. अकबरपुर थाना क्षेत्र के पतरंग मोड़ स्थित बिहार ग्रामीण बैंक में मंगलवार की देर रात बैंक की खिड़की तोड़ कर चोरी का असफल प्रयास किया गया. चोर बैंक के सामने हिस्से की खिड़की को तोड़कर बैंक में प्रवेश कर गये और पहले सीसीटीवी के सारे कैमरों को क्षतिग्रस्त कर हार्ड डिस्क को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. कैश रूम तक पहुंचने का भी प्रयास किया. लेकिन, चोरों को कैश रूम के अंदर जाने में सफलता नहीं मिली. इस कारण कैश लुटने से बच गया. बुधवार को निर्धारित समय पर बैंक खुलने के बाद चोरी के प्रयास की जानकारी हुई. शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार पटेल बैंक पहुंचे और इसकी सूचना अकबरपुर थाना को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. इस मामले में पुलिस ने कई स्थानों पर छापेमारी की है. साथ ही चोर को पकड़ने के लिए पुलिस प्रशासन एफएसएल की भी मदद ले रहा है. फिलहाल, पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. क्या कहते हैं अफसर शाखा प्रबंधक ने बताया कि चोरों ने गोदरेज का ताला तोड़कर फाइलों को तितर-बितर किया है. ग्रिल के ताले काटे गये हैं. चोर कोई भी सामान लेकर भागने में सफल नहीं हुए. ज्ञात हो कि तीन साल पहले भी अज्ञात चोरों ने खिड़की तोड़कर इसी बैंक में चोरी का प्रयास किया था. इस संबंध मे रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि चोरों ने बैंक में चोरी का प्रयास किया है. हालांकि, सामान ले जाने में चोर असफल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel