नवादा न्यूज : समाहरणालय परिसर में दिव्यांगजन कोषांग सहायक निदेशक ने किया वितरण
प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय.
समाहरणालय परिसर में गुरुवार को दिव्यांगजन कोषांग के तत्वावधान में सहायक उपकरण वितरण किया गया. डीएम रवि प्रकाश के निर्देशानुसार कार्यक्रम में दिव्यांगजन कोषांग सहायक निदेशक डॉ. राजकुमार सिन्हा ने पांच दिव्यांगजनों को आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण प्रदान किये. ताकि, उनके दैनिक जीवन को सरल, सुलभ और स्वावलंबी बनाया जा सके. ओढ़नपुर के रौशन कुमार को हस्तचालित ट्राइसाइकिल, आंबेडकर नगर की संजना कुमारी को कान की मशीन, मोतनाजे के सीतो चौहान को स्मार्ट छड़ी, न्यू अंसार नगर के मो. दानिश आलम को कान की मशीन, रजौली, दौपटा के राजेंद्र प्रसाद यादव को स्मार्ट छड़ी दी गयी. इस अवसर पर डॉ. राजकुमार सिन्हा ने कहा कि दिव्यांगजनों को सशक्त बनाना और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता है. ऐसे सहायक उपकरण उनके आत्मविश्वास व आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध होते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है