फोटो:- कैप्शन :-इनामी अपराधी जालिम चौहान का फाइल फोटो. नवादा कार्यालय. जिले के नारदीगंज पुलिस ने 20 साल से फरार चल रहे एक इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी है. इनामी अपराधी की गिरफ्तारी नवादा पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. नारदीगंज थाना प्रभारी प्रभा कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी थाना क्षेत्र के सिरपतिया निवासी रामस्वरूप उर्फ रामशीष चौहान का पुत्र जालिम चौहान है. वह राजधानी पटना शहर स्थित कोतवाली थाना कांड संख्या 159/2005 का नामजद अभियुक्त है. उस पर फिरौती के लिए अपहरण करने और बाद में हत्या करने जैसा संगीन मामलों में वांछित अभियुक्त है. जो कांड दर्ज होने के बाद से ठिकाना बदल बदल कर 20 वर्षों से लगातार फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी को लेकर पटना पुलिस द्वारा इनाम की भी घोषणा की गयी थी. बावजूद 20 वर्षों से पुलिस की आंखोंं में धूल झोंकते हुए जालिम फरार चल रहा था. जिसे गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को नारदीगंज पुलिस गिरफ्तार करने मे सफल रही. गिरफ्तारी के बाद नारदीगंज पुलिस ने जालिम चौहान को पटना कोतवाली थाना को सुपुर्द कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है