21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शताब्दी वर्ष पर शस्त्रपूजन का कार्यक्रम शुरू

10 मंडलों और 08 बस्तियों में होगा कार्यक्रम

10 मंडलों और 08 बस्तियों में होगा कार्यक्रम विजयादशमी उत्सव के साथ होगा समापन प्रतिनिधि, हिसुआ. शताब्दी वर्ष के अवसर पर हिसुआ में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने शस्त्र पूजन कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर पथ संचलन का भी कार्यक्रम हुआ. टीएस कॉलेज परिसर में बड़े स्तर पर आयोजन हुआ. बताया गया कि 10 मंडलों और हिसुआ नगर पर्षद की 08 बस्तियों में कार्यक्रम होगा. चार शाखाओं में अलग-अलग कार्यक्रम हुआ. तुंगी, कैथिर, धनवां, पचाढ़ा, महबतपुर, बलियारी, छोटी पाली, गुरुचक आदि गांवों में कार्यक्रम होगा. टेंट लगाये गये और रंगोली बनायी गयी. मनोज जी ने सामूहिक गीत, शैलेंद्र प्रसून ने एकलगीत और प्रांत बौद्धिक प्रमुख उपेंद्र भाई त्यागी ने बौद्धिक किया. उपेंद्र भाई त्यागी ने शक्ति की पूजा और आराधना पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हर घर में शास्त्र और शस्त्र दोनों होने चाहिए. सभी हिंदुओं को जाति-पात से ऊपर उठकर एकजुट रहने, देश की संपदा की रक्षा करने, जल और बिजली को बचाने और प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने की नसीहत दी. मां दुर्गा, गुरुजी गोलववलकर और केशव बलिराम हेडगेवार आदि की तस्वीर पर फूल-माला चढ़ाकर शस्त्र पूजन हुआ. उसके बाद कार्यकर्ताओं ने पथ संचलन किया. पथ संचलन टीएस कॉलेज से शुरू होकर नवादा रोड, अंदर बाजार, नाला पर, इंटर स्कूल, विश्वशांति चौक होते पुनः टीएस कॉलेज परिसर में समाप्त हुआ. जिला संघ चालक डॉ मनुजी राय, प्रखंड संघ चालक जयनारायण प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया और कहा कि प्रत्येक हिंदू परिवार से कम से कम एक व्यक्ति स्वयंसेवक के रूप में गणवेश धारण कर संगठन से जुड़ना चाहिए. देश को राष्ट्रभक्तों की आवश्यकता होगी, स्वयंसेवक राष्ट्रहित में हर जगह उपलब्ध रहेंगे. मौके पर सनोज कुमार, धर्मेंद्र कुमार, अजय कुमार, अशोक चौधरी, उमेश कुमार, धीरज कुमार, पंकज कुमार, रंजीत कुमार सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे. विजयादशमी को इंटर विद्यालय में विजयादशमी उत्सव मनाया जायेगा और इसके साथ समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel