प्रतिनिधि, अकबरपुर. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक सतर्कता बढ़ा दी गयी है. इसी क्रम में अकबरपुर थाना क्षेत्र में शस्त्रधारियों के सत्यापन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. बुधवार को थाना परिसर में कुल सात शस्त्रधारियों ने अपने-अपने लाइसेंसी शस्त्र जमा किये. इस संबंध में अकबरपुर थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा ने बताया कि चुनाव के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए शस्त्र जमा कराना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन शस्त्रधारियों ने अब तक अपने शस्त्र जमा नहीं किये हैं, उनसे शीघ्र शस्त्र थाना में जमा कराने की अपील की गयी है. नेमदारगंज थाना क्षेत्र के प्रभारी पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि अब तक अधिकांश शस्त्रधारियों ने अपने शस्त्र गृह में जमा कर दिये हैं. बुधवार को पांच शस्त्रों का सत्यापन कार्य भी पूरा किया गया. उन्होंने कहा कि चुनाव अवधि के दौरान किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या हथियारों के दुरुपयोग पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

