फोटो कैप्शन – गांव में इश्तेहार चिपकाने पहुंची पुलिस. – अभियुक्तों के घरों में इश्तेहार चिपकाती पुलिस. प्रतिनिधि, कौआकोल कौआकोल थाना कांड संख्या-456/24 के तहत हत्या मामले में फरार चल रहे छह अभियुक्तों के विरुद्ध कौआकोल पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर इश्तेहार नोटिस तामिला कराकर एक-एक प्रति अभियुक्तों के घर पर चिपकाया. इसकी जानकारी कौआकोल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दीपक कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि हत्या के मामले में फरार चल रहे कौआकोल थाना क्षेत्र के करमाटांड़ गांव निवासी व हत्याकांड के नामजद अभियुक्तों में से सत्येन्द्र यादव, सोनू यादव, गौतम यादव, छोटू रजक, रामाशीष यादव एवं नरेश यादव के घर पर कौआकोल पुलिस की मौजूदगी में ढोल नगाड़ा बजाकर न्यायालय से निर्गत इश्तेहार नोटिस तामिला कराया गया है. उन्होंने बताया कि दो दिनों के अंदर कोर्ट में सरेंडर नहीं करने पर अभियुक्तों के घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. मौके पर एसआइ सुजाता कुमारी, एएसआई अर्जुन राम समेत अन्य पुलिस बल व स्थानीय चौकीदार आदि मौजूद थे. बता दें कि 24 दिसम्बर 2024 को खड़सारी पंचायत के करमाटांड़ गांव में पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया था. इसके बाद दोनों पक्षों में हुई झड़प के बाद एक पक्ष के सज्जाद अली नामक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी थी. जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस समय 9 से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि इस मामले में कई अभियुक्त अब तक फरार चल रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

