दुर्गा पूजा को लेकर थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन प्रतिनिधि, अकबरपुर. अकबरपुर थाने में दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को शांति समिति की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा, अंचल अधिकारी संजय कुमार प्रसाद व बीडीओ नीतीश कुमार राणा ने पूजा समिति के सदस्यों से सरकारी गाइडलाइन का अक्षरशः पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी लोग मिलजुलकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा का त्योहार मनाएं. इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन पूरी तरह सचेत है. थानाध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी नजर है. किसी भी तरह के विवादित या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. साथ ही विसर्जन में समय का पालन सुनिश्चित करने की अपील की. पंडालों में जरूरत के अनुसार अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरा, वॉलेंटियर बैच समेत प्रमुख बिंदुओं पर विशेष चर्चा की गयी. शांति कायम रहे इसको लेकर कई निर्देशक दिये गये. बैठक में स्थानीय पत्रकारों के अलावा शोभायात्रा समिति अध्यक्ष कौशल पांडेय, मुखिया पति ब्रम्हचारी प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मुखिया नरेश मालाकार, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार, फतेहपुर पूजा समिति के अध्यक्ष लाल पांडेय, हाट पूजा समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार, अजय कुमार भोला, ललन प्रसाद, कुंदन पांडेय, बिजली सिंह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष विजय यादव, मो. फिरोज उद्दीन, मो मोनम रजा मो. आलम खान, महेश प्रसाद, आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

