प्रतिनिधि, नवादा कार्यालय
नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया स्थित मुहल्ले में किसी बात को लेकर विवाद में दो युवकों ने मिलकर एक युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया है. इसके बाद मौके पाकर सभी हमलावर फरार हो गये. वहीं जख्मी युवक को गंभीर हालत में परिजनों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. चिकित्सकों के अनुसार युवक के पेट में चाकू से हमला किया गया है. तीन स्थानों पर चाकू मारा गया है. वहीं, स्थिति ज्यादा गंभीर होने की वजह से वर्दमान मेडिकल कॉलेज अस्पताल पावापुरी रेफर कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार घायल युवक की पहचान न्यू एरिया मोहल्ले निवासी छोटेलाल सिंह के साढू के बेटे अंशु कुमार के रूप में हुई है, जो अपने मौसा के यहां रहकर पढ़ाई करता है. जानकारी के अनुसार एक दिन पहले किसी बात को लेकर युवकों में विवाद हुआ था. विवाद के बाद घात लगाये हमलावर न्यू एरिया मुहल्ला स्थित एक पतली गली में ताबड़तोड़ पेट में चाकू मारकर फरार हो गये. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया है कि एक युवक की चाकू मारने की बात आ रही हैं. जिससे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने किसी तरह की आवेदन नहीं दिया है. हमलावर की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तार किया जायेगा. गौरतलब है कि पिछले बर्ष भी न्यू एरिया गांधी स्कूल के पास दशहरा की मेले देखने आए युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था. इस वर्ष भी मेले की दो दिन बाद चाकूबाजी हुई है, लेकिन इस बार मॉडर्न स्कूल के सामने जाने वाले गली की घटना है. अब देखना है कि पुलिस हमलावर को कबतक गिरफ्तारी कर पाती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

