रजौली.
अनुमंडल क्षेत्र के सिरदला थाना क्षेत्र के परसा गांव की एक महिला को सोमवार की शाम को जहरीले सांप ने काट लिया. सांप काटने के बाद परिजनों ने महिला को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक अभिप्राय चौधरी ने बताया कि सर्पदंश से घायल महिला की पहचान परसा गांव निवासी मुकेश कुमार की पत्नी आरती कुमारी के रूप में हुई है. घायल महिला का प्राथमिक इलाज कर सदर अस्पताल रेफर किया गया है. चिकित्सक के बताया कि महिला की स्थिति चिंताजनक थी. वहीं अस्पताल परिसर में मौजूद परिजनों ने कहा कि महिला मकई के खेत में घास काटने गयी थी. इसी दौरान एक जहरीले सांप ने काट लिया. परिजन आनन-फानन में महिला को अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां चिकित्सक ने सुई-दवाई दिया और रेफर कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

