13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौच के लिए आहर गये किशोर की डूबने से मौत

NAWADA NEWS.थाना क्षेत्र के अंधरबारी गांव में शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे शौच के लिए गये 12 वर्षीय बच्चे की मौत आहर में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान अंधरबारी गांव निवासी मुकेश कुमार के 12 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार के रूप में हुई है.

रजौली थाना क्षेत्र के अंधरबारी गांव की घटना

प्रतिनिधि, रजौली

थाना क्षेत्र के अंधरबारी गांव में शनिवार को दोपहर लगभग 12 बजे शौच के लिए गये 12 वर्षीय बच्चे की मौत आहर में डूबने से हो गयी. मृतक की पहचान अंधरबारी गांव निवासी मुकेश कुमार के 12 वर्षीय पुत्र मोहित कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार दोपहर में बच्चे को शौच लगी और वह घर से महज थोड़े ही दूरी पर रहे आहर के समीप शौच किया. हाथ धोने के दौरान बच्चे का पैर फिसला और वह आहर में रहे बारिश के पानी में डूब गया. परिजनों को सूचना मिलने पर डूबे बच्चे को बाहर निकाला गया और आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही बच्चे की मौत हो चुकी थी. पानी में डूबने से बच्चे की मौत की सूचना थाना को दी गयी. थाने में पदस्थापित एसआइ अजय कुमार को पुलिस बलों के साथ अस्पताल भेजा गया. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि पानी में डूबकर बच्चे की हुई मौत की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है. अस्पताल परिसर में शोकाकुल परिजनों के साथ प्रमुख प्रतिनिधि बब्लू यादव व पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार मौजूद रहे. साथ ही सरकार की तरफ से मिलने वाली हर लाभ दिलाने का वादा भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel