नवादा कार्यालय.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत नवादा जिले के नवादा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत महादलित टोले में विकास मित्रों ने मतदाता जन-जागरूकता अभियान चलाया़ इस दौरान विकास मित्रों ने ग्रामीणों को मतदान के महत्व और लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी के प्रति जागरूक किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि 11 नवंबर को अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में योगदान दें. बाल विकास परियोजना के कर्मियों ने भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. परियोजना की पर्यवेक्षकों और आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रैली निकालकर मतदान के प्रति जनमानस को प्रेरित किया. इस अभियान में स्थानीय लोगों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया. इसी क्रम में रजौली विधानसभा क्षेत्र के राजेंद्र स्मारक शिक्षण संस्थान, मेढ़कुरी में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए मतदाता जागरूकता के नारों के साथ जन-जन को मतदान के महत्व के प्रति प्रेरित किया. छात्र-छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर नागरिकों से 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

