Advertisement
रेकी कर अपराध का होगा सफाया
नवादा : जिले में लगातार बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए पूुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की है़ इस रणनीति पर जल्द ही कार्य आरंभ कर दिया जायेगा़ इसके तहत नगर सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे अपराध को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया जायेगा़ फिलहाल इसकी शुरुआत […]
नवादा : जिले में लगातार बढ़ते अपराध को नियंत्रित करने के लिए पूुलिस ने विशेष रणनीति तैयार की है़ इस रणनीति पर जल्द ही कार्य आरंभ कर दिया जायेगा़ इसके तहत नगर सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार बढ़ रहे अपराध को हॉट स्पॉट के रूप में चिन्हित किया जायेगा़ फिलहाल इसकी शुरुआत नगर थाना क्षेत्र से की जायेगी़ नगर में प्रतिदिन कहीं न कहीं झपटमार गिरोह द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, तो वाहनों की चोरी की जा रही है़ इसे नियंत्रित करने के लिये इस नये टेक्नोलॉजी की व्यवस्था की जा रही है़
पुलिस अधीक्षक विकास बर्मन ने सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्रों में वैसे स्थानों को चिन्हित करें जहां लगातार क्राइम हो रहा है़, किस स्थान पर किस प्रकार के क्राइम होते हैं इसे भी चिन्हित किया जाना है़ इसकी सूची जल्द ही जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के आदेश निर्गत किये गये हैं़ यह विशेष पहल सामान्य पुलिसिंग के अतिरिक्त होगी और इस कार्य में कुछ पदाधिकारियों को अलग से लगाया जायेगा़
स्थानों को िचह्नित कर बनायी जायेगी सूची: एसपी ने कहा है कि इन सभी हॉट स्पॉटों को चिन्हित कर इनकी रेकी करायी जायेगी़ संबंधित थाना या फिर आसपास के थानों में तैनात उत्साहित, दक्ष व योग्य एएसआइ या फिर एसआइ को इन स्थानों पर क्राइम से जुड़ी खुफिया जानकारी जुटाने के लिये लगाया जायेगा़ मसलन इन स्थानों पर कौन सा गैंग इस तरह का क्राइम कर रहा है़
अधिकांश वारदातों का समय क्या रहा़ गैंग में पुराने अपराधी हैं या फिर नये सदस्यों को जोड़ा गया है़ इस प्रकार की तमाम गुप्त जानकारियां एकत्रित करने के बाद पूरे गैंग को एक साथ दबोचने की रणनीति तैयार कर कार्रवाई की जायेगी़ यह कार्रवाई सामान्य पुलिसिंग व घटनाओं के अतिरिक्त की जायेगी़ इस प्रकार के पहल से अपराध को नियंत्रित करने के साथ ही जड़ से उसका सफाया करने में मदद मिलेगी़
चार से छह घंटे तक चलेगा जांच अिभयान: नगर में चिन्हित इन सभी हॉट स्पॉटों पर वाहनों की नियमित जांच की जायेगी़ जांच का कोई समय निर्धारित नहीं रहेगा़ किसी भी समय लगातार चार से छह घंटों तक वाहनों की जांच करायी जायेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement